सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति विदिशा में लायन अभय राज पचौरी संयोजक एवं अतुल कटारे सह संयोजक बनाए गए

सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति विदिशा ने आज शहनाई गार्डन में श्री गणेशोत्सव की तैयारी को लेकर आयोजित कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष नितिन माहेश्वरी द्वारा संयोजक एवं सहसंयोजक की घोषणा की गई। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति विदिशा मध्य प्रदेश के अध्यक्ष भाई नितिन माहेश्वरी अपनी कार्यप्रणाली से नया इतिहास रच रहे हैं। वह अपनी पूर्ण ऊर्जा के साथ समिति को ऊंचाइयां प्रदान कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने ऊर्जा एवं उत्साह से भरे लायंस क्लब विदिशा मेंन के पूर्व सचिव लायन अभय राज पचौरी को समिति का संयोजक नियुक्त किया है। जिसके लिए उन्हें लायंस क्लब विदिशा के पूर्व अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी एवं वर्तमान अध्यक्ष लायन शाश्वत शर्मा, कोषाध्यक्ष रामू राम भाई जाट, अमित सनस सहित लायंस के सभी साथियों ने आपको शुभकामनाएं एवं बधाई दी। आपके साथ ही अतुल कटारे को भी सह संयोजक नियुक्त किया गया है। आप लोगों की इस नियुक्ति पर समिति के पदाधिकारी, सामाजिक संगठन, एवं शहर के गणमान्य लोगों ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रदान की।