सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के जन्म दिवस को लायंस क्लब पिपरिया एवं लायंस क्लब नर्मदा पुरम ने शिक्षक दिवस के रूप में मनाया

सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में लायंस क्लब पिपरिया एवं लायंस क्लब नर्मदा के तत्वाधान में तथा मास्टरमाइंड स्कूल के सहयोग से एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में पिपरिया शहर के वरिष्ठ शिक्षक श्री देवीसिंह पवार,श्री एम.के. शर्मा,श्री एम.एल. नायक,श्री एम.एल. सराठे तथाश्री राजेंद्र नागवंशी —का सम्मान किया गया। साथ ही मास्टरमाइंड स्कूल की प्राचार्य मैडम अनीता प्रजापति सहित 50 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मास्टरमाइंड स्कूल के डायरेक्टर एवं लायंस क्लब नर्मदा के अध्यक्ष लायन लोचन सागर प्रजापति तथा सिटी अध्यक्ष लायन मनोज नागोत्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के चेयरपर्सन लायन संजीव मालवीय रहे।
समारोह में क्लब के कई सदस्य उपस्थित रहे जिनमें ला. उर्वशी शाह, ला. ममता नागोत्रा, ला. नीलम पचौरी, ला. नरेश शाह, ला. मुरली तापड़िया, ला. विजय साहू, ला. आनंद सोडाणी, ला. मुकुंद सिरोहिया, ला. नरेश वर्मा, ला. आनंद पटेल सहित अन्य सदस्य शामिल थे।