मध्य प्रदेश

मां का प्रथम शहर आगमन एवं लायन रामू राम जाट का प्रयागराज सहित विभिन्न तीर्थ स्थानों से घर वापसी पर लायंस क्लब विदिशा द्वारा किया गया जोरदार स्वागत

लायंस क्लब विदिशा हमेशा सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यों में भी रचनात्मक सहयोग प्रदान करता है और अपनी जिम्मेदारी निभाता रहता है। सदैव सकारात्मक कार्यों को मोटिवेट भी करता है। जहां उसने लायंस क्लब की टीमों को प्रयागराज स्नान के लिए स्वागत सम्मान के साथ रवाना किया था। वही प्रयागराज से लौटने वाले अपने लायन साथी और टीम का घर वापसी पर गर्म जोशी के साथ स्वागत सम्मान किया। ‌ क्लब मीडिया प्रभारी लायन सत्येंद्र धाकड़ ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ स्नान से लायन रामूराम जाट एवं टीम कि घर वापसी पर लायंस क्लब विदिशा द्वारा उनकी जोरदार अगवानी की गई एवं सभी का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम की महत्वपूर्ण बात यह थी कि इसी अवसर पर लायन रामू राम जाट की मां का उनके साथ प्रथम बार विदिशा आगमन हुआ। जहां उनके घर को सजाया गया था। पंडाल लगाया गया था एवं सभी लायन साथी पदाधिकारीयों सहित बैंड बाजे के साथ उनकी अगवानी की गई। ‌ इस अवसर पर लायन रामू राम जाट एवं उनकी मां कमला गोविंद, माता श्री लाछो, एवं भाभी श्री उरमू देवी का स्वागत शाल, श्रीफल, एवं पुष्प माला से लायंस क्लब अध्यक्ष एवं डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी, एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस, ट्रेजरार लायन शाश्वत शर्मा ने किया। इसके साथ ही सेठ टिकुराम जी भूकर नर्मदा पुरम राजस्थान मिष्ठान भंडार, जलाराम जी घेवड़ा, कानाराम माचरा, सेठ गोविंद राम जी, नरेश जी, मुकेश जी ,चुनाराम जी, लक्ष्मण जी, ओम जी, अचलाराम जी, भजन राम जी आदि का स्वागत सम्मान लायन घनश्याम स्वर्णकार, लायन संतोष राजपूत लायन इंजीनियर अमित सनस आदि लायन साथियों सहित पूरी टीम ने किया ने किया। विशेष रूप से उपस्थित पूर्व जनपद अध्यक्ष ग्यारसपुर छत्रपाल शर्मा जी लाखन सिंह जाट एवं जसवंत सिंह सिरोही ने भी सभी का स्वागत, वंदन, अभिनंदन किया। स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। लायन रामू राम जाट राजस्थान मिष्ठान भंडार वालों ने सभी का आभार माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button