खबरमध्य प्रदेश

द इंटरनेशनल लायंस क्लब विदिशा बना उसे रैली का हिस्सा जिस रैली में डिस्पोजल और पॉलिथीन उठाकर दिया जा रहा था स्वच्छता का संदेश*

लायंस क्लब विदिशा सांस्कृतिक, सामाजिक एवं सेवा संबंधी गतिविधियों में सदैव संलग्न रहता है। इसी क्रम में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गुरुवार को शहीद दिवस के मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में सद्भावना रैली निकाली गई। जिसमें लायंस क्लब विदिशा ने जोर-जोर से सहभागिता की। ‌ लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष एवं डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि यह रैली माधवगंज चौक से प्रारंभ होकर तिलक चौक से होते हुए नीमताल गांधी चौक तक पहुंची। जहां पर लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी, उनकी पूरी टीम सहित उपस्थित विभिन्न संगठनों ने महात्मा गांधी को माल्यार्पण करते हुए, गुलाब के फूल अर्पण करते हुए, 2 मिनट का मौन धारण किया एवं शहीदों को सच्चे मन से श्रद्धांजलि अर्पित की। इस रैली में ओलंपस हाई स्कूल ने प्रमुख रूप से सहभागिता करते हुए वहां के बच्चे गांधी, सुभाष, टैगोर और भगत सिंह के रूप में नजर आए। रैली में लायंस क्लब पदाधिकारी एवं बच्चे डिस्पोजल और पॉलिथीन उठाकर स्वच्छता का संदेश दे रहे थे। हाथों में देश प्रेम एवं विभिन्न संदेशों वाली तख्तियां लिए हुए थे। शानदार रैली में स्कूल बैंड दल एवं एनसीसी के बच्चे मधुर देश भक्ति गीतों के प्रस्तुति देते हुए सबसे आगे चल रहे थे। इस रैली में लायंस क्लब विदिशा ने काफी सुर्खियां बटोरी। ‌‌ क्लब अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी एवं शहीदों को याद करते हुए उनको नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। रैली में उपस्थित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये ।रैली में वरिष्ठ लायन साथी लायन सी एल गोयल, रीजन चेयरपर्सन लायन संध्या शिलाकरी,लायन के एन शर्मा, अध्यक्ष अरुण कुमार सोनी, वरिष्ठ भाजपा नेता लायन मनोज कटारे, लायन मोहित रघुवंशी, लायन शाश्वत शर्मा, लायन डॉक्टर रवि साहू, लायन के सी प्रजापति, लायन घनश्याम स्वर्णकार, लायन जीएस चौहान, लायन मुदित बंसल, लायन मेघा दुबे, लायन रोहित गर्ग, लायन अनामिका पचौरी, लायन अभिषेक सिंघई, लायन घनश्याम अग्रवाल, लायन रोहित अग्रवाल सहित कई लायंस पदाधिकारी उपस्थित रहे। ‌ विरासत ग्रुप गोविंद देवलिया, अरविंद श्रीवास्तव, प्रवीण शर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष रणधीर सिंह ठाकुर, समाजसेवी विपिन सर्राफ, भारत भारती संस्कार जैन मंडल नीता सर्राफ, गांधी सुमिरन मंच डॉ सुरेश गर्ग, अरविंद द्विवेदी, बेतवा उत्थान समिति सचिव राजकुमार अग्रवाल सहित अन्य संगठन एवं गणमान्य नागरिक शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button