कहानी सुनना, ओर सुनाना भी एक कला है – डॉ. विनीता डी भटनागर

भोपाल मैनेजमेंट एसोसिएशन एवम् रोटरी क्लब ईस्ट भोपाल ने मिलकर मासिक व्यख्यानमाला के अंतर्गत अतिथी व वक्ता प्रोफेसर डॉ विनिता ढोंढियाल भटनागर जैरा उपन्यास की लेखिका का व्याख्यान होटल मयूरी में आयोजित किया गया उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा की कहानी सुनना ओर सुनाना एक कला है इसे सीखना चहिए यह भावी पीढ़ी के लिए खजाना है संवाद की यह अदभुत प्रक्रिया है इससे एक दूसरे को समझने और समझाने सरलता रहती हैं उन्होंने श्रोताओं को कहानी सुनाकर रोचक एक्सरसाइज भी कराई उन्होंने श्रोताओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिए ।बी.एम .ए अध्यक्ष सुनील भार्गव ने प्रारंभ में भोपाल मैनेजमेंट एसोसिएशन की गतिविधियों से अवगत कराते हुवे लगातार सफल व्याख्यानमाला के रोटरी क्लब ईस्ट के साथ आयोजन के लिए सदस्यो को धन्यवाद दिया कार्यक्रम का संचालन डॉ निष्ठा त्यागी पचोरी आभार प्रदर्शन आर जी दिवेदी ने किया कार्यक्रम में 50 से अधिक कॉरपोरेट सदस्य एवम् रोटरी व्लब ईस्ट के अध्यक्ष मनोज झा सचिव श्रीकांत फाटक बीएमए उपाध्यक्ष एन के छिब्बर सचिव डॉ आदित्य गुप्ता, पलाश सुरजन, राजीव मिश्रा ओर औद्योगिक प्रबंधक, एवम रोटरी परिवार उपस्थित थे।