एल.एन. आयुर्वेद कॉलेज एवं एबीवीपी के बीच रक्तदान एवं ज्ञान विनिमय हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर


समाज सेवा और शैक्षणिक सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए एल.एन. आयुर्वेद कॉलेज, भोपाल (LNAC) एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के बीच [दिनांक लिखें] को समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।
इस समझौते का उद्देश्य रक्तदान जागरूकता, युवाओं के स्वास्थ्य सेवाओं तथा ज्ञान विनिमय कार्यक्रमों को सशक्त बनाना है। इस सहयोग के अंतर्गत दोनों संस्थाएँ संयुक्त रूप से नियमित रक्तदान शिविर, रुतूमती अभियान,स्वास्थ्य जागरूकता अभियान तथा ज्ञान-साझा सत्रों का आयोजन करेंगी, जिससे विद्यार्थियों में सामाजिक दायित्व की भावना विकसित हो सके।
इस अवसर पर एल.एन. आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य, डाॅ .सपन जैन ने कहा कि यह समझौता संस्था की समुदाय के स्वास्थ्य और समग्र शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
एबीवीपी के प्रतिनिधियों ने भी कॉलेज के सेवा और शिक्षा के समन्वय की सराहना की तथा भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य और सामाजिक कार्यक्रमों में निरंतर सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर डायरेक्टर विशाल शिवहरे ,डॉ वृषाली दोडके, डॉ.पंकज निगम उपस्थित थे।
कार्यक्रम का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि विद्यार्थी समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएँगे।



