एलएनसीटी ने साउथ वेस्ट जोन कराते पुरुष प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए किया रेफरी, वॉलेंटियर का सम्मान
भोपाल। एलएनसीटी यूनिवर्सिटी कोलार रोड भोपाल में आयोजित साउथ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी कराते पुरुष प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए डॉ. अनुपम चौकसे सचिव एलएनसीटी ग्रुप & कुलाधिपति जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भोपाल ने कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन (KIO) के अध्यक्ष भरत शर्मा एवं उनकी पूरी टीम डाॅ.जाकिर खान, गौरव सिंधिया, विजय शाह, अभिताम श्रीवास्तव, सैयद इफ्तिकार हुसैन, राधिका कश्यप, ओमकार मोहबे, पलाश समाधिया, अंशुजय दास, आकाश लस्करे, अमित मखरे, ललित वैरागी, तरुण मीणा, रजनीश राय, जय कुमार सैन, प्रमोद विश्वकर्मा इत्यादि को प्रतियोगिता को बिना किसी विवाद के संपन्न हुई इस हेतु रैफरी (निर्णायको) को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस वर्ष इस कराते प्रतियोगिता की जिम्मेदारी KIO को सौपी गई थी। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करने हेतु FGSN और EUSAI के प्रतिनिधियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया, जिन्होंने इस सफल आयोजन को देशभर में लाखों दर्शकों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर डॉ. अनुपम चौकसे कुलाधिपति जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भोपाल ने साउथ बेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने वाले पंकज कुमार जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी ग्रुप,डॉ वी एस पंवार,तनवंत सिंह,डॉ पी एस दारा,सुप्रिया जाटव टूर्नामेंट डायरेक्टर,आर के शर्मा डायरेक्टर स्पोर्ट्स टीआईटी एवं शारीरिक शिक्षा विभाग एलएनसीटी बीपीईएस & एमपीईएस के सभी वॉलिंटियर्स जिन्होंने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप, (आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, ट्रांसपोर्ट व्यवस्था, ग्राउंड व्यवस्था) से इस प्रतियोगिता को सफल कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उनकी बहुत-बहुत प्रशंसा की एंव उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।
उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता इन वॉलिंटियर्स के बिना संभव नहीं थी।
विश्वविद्यालय द्वारा लगातार दूसरे वर्ष भी कराते प्रतियोगिता के लाइव निर्विरोध सफलतम आयोजन के लिए सभी विश्वविद्यालयो से आए खेल अधिकारी, ऑफिशल्स, खिलाड़ी, ने एलएनसीटी के इस पहल की बहुत प्रशंसा की।