खेलमध्य प्रदेश

एलएनसीटी के खिलाड़ियो ने भी बढ़ाया प्रदेश का मान

भोपाल मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने जीते 1 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक, 3 कांस्य पदक
गुलमर्ग, कश्मीर में 1 से 2 फरवरी 2025 तक आइस स्टॉक स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 11वे नेशनल आइस स्टॉक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2024-25 में खिलाड़ियो के शानदार प्रदर्शन की बदौलत प्रतियोगिता मे 1 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक, 3 कांस्य पदक कुल 06 पदक मध्यप्रदेश के लिए अर्जित किया।
जूनियर बालिका टीम मे एलएनसीटी बीपीईएस की रेनू, हिमांशी मांडवी, बैतुल की इशिका नानकर, एवं फलक पवार ने टीम गेम में रजत पदक एंव टीम टारगेट इवेंट में कांस्य पदक प्राप्त किया। जूनियर बालक टीम मे एलएनसीटी बीपीईएस के हर्षित जैन, भोपाल के आदेश आहिरवार, इजरूल अली, नैतिक विश्वकर्मा ने टीम डिस्टेंस में कांस्य पदक अर्जित किया।
वहीं यूथ बालक वर्ग टीम में बैतुल के राहिल खान, जीशान अहमद, फरदीन खान, तथा एलएनसीटी बीपीईएस के कृष्णकांत ने टीम गेम में कांस्य पदक अर्जित किया । वहीं यूथ बालिका वर्ग टीम में एलएनसीटी बीसीए की अपूर्वा, अदिति तथा बीपीईएस की रेनु, हिमांशी ने टीम गेम में स्वर्ण पदक एवं टीम टारगेट में रजत पदक अर्जित किया।
मध्यप्रदेश आइस स्टॉक टीम का कोच एलएनसीटी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शाहनवाज हुसैन मीर बैतूल की खेलो इंडिया मैडलिस्ट खिलाड़ी शबाना खान को महिला टीम का कोच नियुक्त किया गया था मैनेजर तनवंत सिंह थे
मध्यप्रदेश आइस स्टॉक टीम मे सीहोर, बेतूल, भोपाल, बीना,मुल्ताई,शाजापुर के खिलाड़ी शामिल थे।
सभी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर डॉ. अनुपम चौकसे अध्यक्ष आइस स्टॉक स्पोर्ट एसोसिएशन मध्यप्रदेश एवं संयुक्त सचिव आइस स्टॉक स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया,अबरार अहमद शेख डायरेक्टर आइस स्टॉक मध्य प्रदेश,डॉ. धर्मेंद्र गुप्ता एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एलएनसीटी युनिवर्सिटी, प्रोफेसर डॉ. एन.के. थापक वाइस चांसलर, डॉ. अजीत सोनी रजिस्ट्रार, डॉ. अशोक राय डीन एडमिनिस्ट्रेशन एलएनसीटी, पंकज जैन सचिव आइस स्टॉक स्पोर्ट एसोसिएशन मध्यप्रदेश,मोहम्मद उज़ेर ट्रेजरार,सत्येंद्र सिंह सिवाच,महेश सोधिया ने शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button