एलएनसीटी यूनिवर्सिटी की कबड्डी टीम हुई झुंझुनूं रवाना
भोपाल ।भारतीय विश्वविद्यालय संगठन के तत्वावधान में आयोजित श्री जेजेटीयू यूनिवर्सिटी, झुंझुनू में शुरू होने वाली पश्चिम क्षेत्र इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एलएनसीटी विश्वविद्यालय की कबड्डी पुरुष टीम आज रवाना हो रही है।
टीम में शीर्ष खिलाड़ी रितिक राजपूत, नैतिक विश्वकर्मा, अविनाश सिंह, कुलदीप मिश्रा, समन खान, चेतन मोहबे, सुमित यादव, राहुल वर्मा, अंकित पटेल, हर्षित अहिरवार, हर्षित अहिरवार, अबिन रॉय, अभिनव यादव हैं। टीम के कप्तान राहुल वर्मा या उपकप्तान एबिन रॉय को बनाया गया है टीम के कोच मुकेश पटेल अथवा मैनेजर तनवंत सिंह को नियुक्त किया गया आज खिलाड़ियों को डॉ श्वेता चौकसे मैनेजिंग डायरेक्टर ने खिलाड़ियों को टीशर्ट किट प्रदान की।खिलाड़ियों को जय नारायण चौकसे कुलाधिपति एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, डॉ अनुपम चौकसे,प्रो एन के थापक वाइस चांसलर, डा अजीत कुमार सोनी रजिस्ट्रार, डा अशोक राय डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन, पंकज कुमार जैन आदि ने शुभकामनाएं दी