खेलमध्य प्रदेश

लोक जागृति यूनिवर्सिटी अहमदाबाद बनी विजेता

एलएनसीटी में वेस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न

भोपाल। भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) के तत्वावधान में एलएनसीटी विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, कोलार रोड, भोपाल में आयोजित वेस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई। प्रतियोगिता के दौरान दर्शकों को कई रोमांचक और संघर्षपूर्ण मुकाबले देखने को मिले। प्रतियोगिता में लोक जागृति यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद ने 8 अंकों के साथ ओवरऑल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मणिपाल यूनिवर्सिटी 7 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रही, जबकि पारुल यूनिवर्सिटी, वडोदरा ने 4 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। एस.के.डी. यूनिवर्सिटी, हनुमानगढ़ 1 अंक के साथ चतुर्थ स्थान पर रही।

प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. अनुपम चौकसे कुलाधिपति, जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, प्रो. डॉ. एन.के. थापक वाइस चांसलर, डॉ. राजेश त्रिपाठी चेयरमैन एआईसीपीई, पंकज कुमार जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी, द्वारा विजेता, उपविजेता, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। व्यक्तिगत पुरस्कारों में बेस्ट स्पाइकर का पुरस्कार लोक जागृति यूनिवर्सिटी के अजर पटेल को प्रदान किया गया। बेस्ट सेटर का पुरस्कार मणिपाल यूनिवर्सिटी के उत्कर्ष को तथा बेस्ट लिब्रो का पुरस्कार लोक जागृति यूनिवर्सिटी के आयुष चौधरी को दिया गया।
इस अवसर पर प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले रैफरी एवं ऑफिशल्स को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं टूर्नामेंट डायरेक्टर प्रणव मजूमदार, टेक्निकल डायरेक्टर पी एस ठाकुर एवं रमेश बाबू विद्यार्थी को उनके वॉलीबॉल में योगदान के लिए सम्मानित किया गया

टॉप-4 लीग मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे:

* लोक जागृति यूनिवर्सिटी ने मणिपाल यूनिवर्सिटी को 3-2 से पराजित किया।
* मणिपाल यूनिवर्सिटी ने पारुल यूनिवर्सिटी को 3-0 से हराया।
* लोक जागृति यूनिवर्सिटी ने एस.के.डी. यूनिवर्सिटी को 3-2 से पराजित किया।
* लोक जागृति यूनिवर्सिटी ने पारुल यूनिवर्सिटी को 3-1 से हराया।
* मणिपाल यूनिवर्सिटी ने एस.के.डी. यूनिवर्सिटी को 3-0 से पराजित किया।
* पारुल यूनिवर्सिटी ने एस.के.डी. यूनिवर्सिटी को 3-0 से हराया।
आयोजन समिति के डॉ दारा ने प्रतियोगिता के सफल संचालन में सहयोग प्रदान करने वाले सभी विश्वविद्यालयों, खिलाड़ियों, तकनीकी अधिकारियों एवं वालिंटियर के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button