रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले भगवान जगन्नाथ

भोपाल, 7 जुलाई| शांति नगर स्थित गौर मदन गोपाल मंदिर से आज दोपहर भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई फूलों से सुसज्जित रथ पर भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा एवं बड़े भाई बलभद्र ने रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण किया रथ को सैकड़ो श्रद्धालु अपने हाथों से खींच रहे थे| आयोजन समिति के प्रमोद नेमा एवं दीपिका माहेश्वरी ने बताया विगत 40 वर्षों से निकली जा रही रथ यात्रा के पूर्व भगवान का श्रृंगार कर रथ पर सवार किया गया पश्चात संकीर्तन एवं आरती के साथ यात्रा प्रारंभ हुई जो बस स्टैंड मंगलवारा इतवारा चौक लखेरापुरा सोमवारा भोपाल टॉकीज से वापस मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई| रथ यात्रा में संकीर्तन के साथ पूरे रास्ते जय जगन्नाथ के जयकारों के साथ भक्तगण नृत्य कर रहे थे पूरे मार्ग पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान के ऊपर पुष्प वर्षा कर पूजन आरती की रात्रि में मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन भी हुआ|