धूमधाम से भगवान ऋषभदेव का जन्म कल्याणक
भोपाल
आज श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदीर शाहपुरा से भगवान ऋषभदेव की रथयात्रानिकली गईजिसकी अगवानी ऋषभदेव उद्यान पर आरती करके की गई।ऋषभदेव उद्यान शाहपुरा पर बहुत बड़ा पंडाल लगाया गया जहाँ पर आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के चित्र का अनावरन जस्टिस अभय गोयल, रिटायर डी जी पी श्री ऋषभ दिवाकर जी द्वारा किया गया, दीप प्रज्वालन श्री मति रजनी जैन द्वारा मंगलाचरण किया गया, दीप प्रज्वालन महापोर् श्रीमति मालती राय एवं समाज की महिलाओं द्वारा किया गया, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा द्वारा श्री जी को श्रीफल अर्पित किया तथा भगवान ऋषभ देव के जीवन एवं जैन धर्म तथा जैन मुनियों पर कहा की इनकी परंपरा अनादि काल से चलती आई है, और चलती रहेगी, इसका न तो उद्भभ होता है न ही अंत होता है, तभी तो कई आतंकाओं ने मंदीर, शास्त्र नस्ट किये परंतु आज भी मंदीर और शास्त्र जीवंत है ।
माननिया महापोर् मालती राय ने कहा कि भगवान ऋषभ देव के बताये मार्ग पर चलेंगे तो हम शांति पूर्वक प्राकृतक जीवन जियेंगे, पाठशाला के बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया, अनुशासन की छात्राओं द्वारा भगवान ऋषभदेव से आचार्य विद्यासागर जी , कल से आज तक की यात्रा पर बहुत ही मनमोहक नाटिका प्रस्तुत की।
इस नाटिका में भगवान ऋषभदेव द्वारा जो जीवन के लिए, आवश्यक असि, मसी,कृषि,व्यापार,शिल्पी कला की शिक्छा दी, उनकी आज के जीवन में कितनी सार्थकता है उस पर आचार्य श्री द्वारा जैविक कृषि, हथकरघा, विद्यास्थली, गौशाला, इंडिया नहीं भारत बोलो, अंग्रेजी नहीं हिंदी लाओ, को पुनः स्थापित किया।
भागवंन ऋषभदेव जी का जनमाभिषेक, शांतिधरा एवं संगीतमय पूजन की गई।
महोत्सब् में अन्य मंदिरों के अध्यक्छ, चौक से श्री मनोज बांगा,नारायण नगर से राजेश जैन, मंदाकनी से श्री पवन जैन, डी आर जैन, अनुशासन से श्री सुधीर जैन, बी जे पी के प्रवक्ता श्री प्रशांत जैन, पूर्व विधायक श्री पी सी शर्मा, पंकज सुपारी, श्री दिगंबर जैन महा सभा के उपाध्यक्छ श्री राजेंद्र टी आई, महामंत्री श्री अमर जैन, कोशाध्यक्छ श्री चक्रेश शास्त्री, एवं बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चों ने महोत्सब् में भाग लिया।