अध्यात्ममध्य प्रदेश
प्रभु श्रीनाथजी को 93 वर्ष पुराने खस के बंगले में विराजमान किया गया

17 जून 2024 आज प्रभु श्रीनाथजी को 93 वर्ष पुराने खस के बंगले में विराजमान किया गया उष्णकाल में प्रभु को शीतलता प्रदान करने के लिए पूरी तिवारी में खस के पर्दे लटकाए कर उस पर फव्वारे से जल एवं इत्र का छिड़काव किया गया
यह खास के बंगले की है विशेषता है कि इसमें आज भी जल डालने पर सुगंध आती है और प्रभु को शीतलता पहुंचती है. आज प्रभु श्रीनाथजी को आम के रस केरी का बना एवं शीतल पान के शरबत का भोग लगाया गया# 18 जून 2024निर्जला एकादशी
नियम का नौका विहार का मनोरथ प्रभु फूलों से सुसजित नव में विराजमान होकर दर्शन देंगे.
मुखिया श्रीकांत शर्मा
श्रीजी का मंदिर लखेरापूरा भोपाल