अध्यात्ममध्य प्रदेश
प्रभु श्रीनाथजी को नौका में विराजमान किया

आज प्रभु श्रीनाथजी को मंदिर के अंदर बने कुंड में जल भर के गुलाब गेंदे,कमल एवं मोगरे से निर्मित नौका में विराजमान किया यह जल श्री यमुना जी के भाव से भरा जाता है क्योंकि प्रभु को जब अधिक ताप लगता था तो वह यमुना जी की पुलिन पर जाते थे विशेष आज प्रभु श्रीनाथजी को गुलाबी रग का वस्त्र एवं सीप और मोती के सिंगार पहनाए गए और आरती के बाद प्रभु के ऊपर गुलाब जल और इत्र से भी छिड़काव किया गया जिससे प्रभु को शीतलता का अनुभव हो
प्रभु को शीतल वस्तु का भोग लगाया गया जैसे सत्तू आम का रस आम का पना केरी का पना खरबूजे का रस आरती के बाद सभी वैष्णव जन में प्रसाद वितरित किया गया 19 जून को प्रभु का कमल सरोवर का मनोरथ होगा
मुखिया श्रीकांत शर्मा
श्री जी का मंदिर लखेरापूरा