सृष्टि के निर्माता भगवान विश्वकर्मा जी की धूमधाम से की गई पूजा अर्चना

भोपाल। सृष्टि के निर्माता भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन दिवस राजधानी में धूमधाम से मनाया गया। राजधानी के हमीदिया अस्पताल के समीप अग्रसेन चौराहे पर विश्वकर्मा समाज के लोग काफी संख्या में एकत्र हुए। विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए भगवान विश्वकर्मा की शोभा यात्रा कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। समाज के वरिष्ठजनों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करने के साथ अपने विचार भी रखे। विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा ने कहा कि आज भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन दिवस है वह सृष्टि के निर्माता और हम सब के आराध्य हैं। महामंडलेश्वर ने कहा कि विश्वकर्मा जी पूरे मानव समाज के लिए पूजनीय है। हर मनुष्य को रोटी कपड़ा और मकान की आवश्यकता होती है इसलिए मकान सहित जो भी इंफ्रास्ट्रक्चर हैं सभी विश्वकर्मा जी की कृपा से बने हैं। नीलबड़ से आए जीपी विश्वकर्मा ने कहा कि वह समाज के लोगों को शिक्षा के लिए प्रेरित कर रहे हैं क्योंकि समाज शिक्षित होगा तो देश ही मजबूत होगा इसलिए सभी के लिए शिक्षा जरूरी है। शिक्षा से ज्ञान के साथ में रोजगार भी हासिल होता है।
वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा ने कहा कि आज हम लोगों ने धूमधाम से भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना की तथा मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक आराधना के साथ शादी का वितरण किया गया।
धार्मिक प्रस्तुतियों से भक्तिमय हुआ माहौल
कार्यक्रम स्थल पर भगवान श्री कृष्ण और भगवान शिव तथा भगवान विश्वकर्मा के प्रेरक प्रसंगों और लीलाओं की प्रस्तुतियां दीं गईं जिससे पूरा परिसर भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध लोगों को सम्मानित किया गया और कार्यक्रम का सफल संचालन हरीश विश्वकर्मा द्वारा किया गया।