खेल

निकोलस पूरन की तूफानी फिफ्टी से लखनऊ सुरजाइंट्स ने सनराइजर्स को हराया

हैदराबाद: पहले शार्दुल ठाकुर की दमदार गेंदबाजी और उसके बाद निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की तूफानी फिफ्टी से लखनऊ सुपरजाइंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घर में 5 विकेट से हरा दिया। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सनराइजर्स की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन का स्कोर का खड़ा किया था। इसके जवाब में लखनऊ ने 23 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य को हासिल कर इस सीजन की अपनी जीत दर्ज की।लखनऊ के लिए इस मुकाबले में निकोलस पूरन ने विस्फोट अंदाज में बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्हें मिचेल मार्श का भी दमदार साथ मिला था। निकोलस पूरन ने लखनऊ के लिए पारी में सिर्फ 18 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। तेज तर्रार बैटिंग करते हुए पूरन शतक की तरफ बढ़ ही रहे थे कि सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें एलबीडबल्यू कर दिया। हालांकि, पूरन ने बचने के लिए डीआरएस का इस्तेमाल जरूर किया, लेकिन वह विकेट के सामने पाए गए। इस तरह पूरन 18वें सीजन की सबसे तेज फिफ्टी लगाकर 26 गेंद में 6 छक्के और 6 चौके की मदद से 70 रन बनाकर आउट हुए।

मिचेल मार्श ने भी बल्लेबाजी में मचाई धूम

निकोलस पूरन के अलावा लखनऊ के लिए पारी में मिचेल मार्श ने धूम मचाई। निकोल पूरन जब तक क्रीज पर खड़े तो मिचेल मार्श सिर्फ उनका साथ दे रहे थे, लेकिन जैसे ही पूरन आउट हुए मार्श ने भी अपना गियर बदला और तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए अपनी फिफ्टी पूरी की। हालांकि, फिफ्टी पूरा होते ही मार्श ने अपने लय से भटके और आउट हो गए। मार्श लखनऊ के लिए 31 गेंद में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल मार्श के आउट होने के बाद खुद कप्तान ऋषभ पंत ने लखनऊ के लिए मोर्चा संभाला। हालांकि, वह लंबी पारी नहीं खेल पाए। पंत 15 गेंद में सिर्फ 15 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे।

गेंदबाजी में लखनऊ के लिए छाए शार्दुल ठाकुर

सनराइजर्स की बल्लेबाजी रही खराब

लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था। मैच में एसआरएच के लिए ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड शानदार फॉर्म में दिख रहे थे लेकिन 28 गेंद में 47 रन ही बना सके। वह टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। उनके अलावा अनिकेत वर्मा ने 36 और नितीश कुमार रेड्डी ने 32 रन का योगदान दिया। हेड ने प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए पांच चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने आवेश के खिलाफ चौथे ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाकर 18 रन बटोरे। हेड भाग्यशाली रहे जिन्हें दो जीवनदान मिले। हेड ने बिश्नोई की पहली गेंद को ऊपर उठाया और लांग ऑन पर खड़े पूरन के पास आसान कैच लेने का मौका था लेकिन वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी इससे चूक गया।

फिर हेड ने बिश्नोई की गेंद पर कवर में छक्का जड़ दिया। बिश्नोई के पास छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर हेड का विकेट लेने का एक और मौका था, लेकिन वह मुश्किल रिटर्न कैच लपकने में नाकाम रहे। हेनरिक क्लासेन (17 गेंद में 26 रन) खतरनाक दिख रहे थे लेकिन रन आउट हो गए। नीतीश रेड्डी से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन बिश्नोई की गेंद पर बोल्ड हो गए। युवा अनिकेत वर्मा ने 13 गेंद में पांच छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली लेकिन लेग स्पिनर दिग्वेश राठी की गेंद पर डेविड मिलर के हाथों कैच आउट हो गए। एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस (4 गेंद में 18 रन) ने आउट होने से पहले पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button