मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और रायसेन सांची के सह प्रभारी अब्दुल नफीस ने ब्लॉकों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली

27 जनवरी को महू में श्री राहुल गांधी जी की जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा को सफल बनाने के लिए सांची में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली सह प्रभारी अब्दुल नफीस ने आज मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और रायसेन सांची के सह प्रभारी अब्दुल नफीस ने ब्लॉकों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली जिसमे बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। अब्दुल नफीस ने कहां डॉ. बाबा सा. भीम राव अंबेडकर जी ने भारतीय संविधान के रूप में दुनिया का सबसे बड़ा संविधान तैयार किया है।इस संविधान ने भारत के हर नागरिक को मौलिक अधिकार दिये हैं लेकिन मौजूदा सरकार मनुस्मृति को लागू कर बाबासाहेब के बनाए हुए संविधान को समाप्त करना चाह रही है। इस अवसर पर इस अवसर पर सांची विधानसभा से प्रतियाशी रहे जी सी गौतम जी कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष ब्लॉक सांची श्री आशीष राजपूत, ब्लॉक ग्रामीण श्री मनोज अग्रवाल, ब्लॉक रायसेन श्री प्रकाश पटेल, ब्लॉक देवनगर श्री रामबाबू लोधी, ब्लॉक गैरतगंज श्री लाला जी दादा, ब्लॉक सचेत श्री रवि मीणा आदि उपस्थित थे।