मध्य प्रदेश फूटसाल स्टेट चैंपियनशिप 2025 हजरत निजामुद्दीन क्लब बना विजेता

मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के तत्त्वावधान से 7 मेंगोस फूटसाल एरीना मे 3 दिवसीय राज्य स्तरीय फुटसाल प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमे 8 क्लब ने भाग लिया भोपाल के हजरत निजामुद्दीन क्लब ने फाइनल मुकाबले में खेल एवं युवक कल्याण विभाग को एक रोचक मुकाबले में चार तीन से हरा कट चैंपियनशिप अपने नाम की। हजरत निजामुद्दीन क्लब ने अपने लीग मैच मे खेल एवं युवा कल्याण को 6.2 से सिंगरौली को 5-0 से एवं एम. शूटर मंदिदीप को 6-0 और सेमीफाइनल मे मंडला को 5-1 से हराया हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। फाइनल मुकाबले काफी संघर्षपूर्ण रहा, खेल एवं युवक कल्याण विभाग की टीम ने भी अपनी पिछली हार का बदला लेने का प्रयास किया लेकिन हजरत निजामुद्दीन की सभी टीम ने अंतत 4-3 से मुकाबला अपने नाम किया।
फाइनल से पहले हजरत निजामुद्दीन
हजरत निजामुद्दीन क्लब से ऋषभ , तरुण, अर्जुन, लक्ष्य, प्रदुल्, ने गोल किये। हजरत निजामुद्दीन क्लब स्टेट चैंपियन बनने के बाद जुन माह मे गोवा मे आयोजित होने वाली नेशनल फुटसाल प्रतियोगिता के लिये क्वालीफाई किया क्लब की जीत पर हजरत निजामुद्दीन क्लब के CEO मुहम्मद शहीद, प्रेसिडेंट तनवीर दाद एवं कोच फैसल हुसैन ने टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।