मध्यप्रदेश सरकार क्रेडाई के सुझावों को दे रही प्राथमिकता
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के सफल आयोजन के बाद भी मध्यप्रदेश सरकार द्वारा क्रेडाई के सुझावों को विशेष महत्व दिया जा रहा है। निवेश को और सुगम बनाने के लिए क्रेडाई द्वारा 100 करोड़ से अधिक निवेश प्रस्तावों के लिए समर्पित संपर्क अधिकारी नियुक्त करने की सिफारिश की गई थी, जिसे सरकार ने गंभीरता से लिया है।
मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में क्रेडाई भोपाल के अध्यक्ष श्री मनोज सिंह मीक ने निवेश प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए वन-पॉइंट-कॉन्टैक्ट नीति और समयबद्ध अनुमोदन प्रणाली की जरूरत पर बल दिया है। इससे बड़े निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए एक स्पष्ट और सुगम प्रक्रिया मिलेगी।
क्रेडाई की यह पहल राज्य और राजधानी को एक प्रमुख निवेश हब के रूप में स्थापित करने और ‘कमाल का भोपाल’ अभियान को और मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। क्रेडाई मध्यप्रदेश शासन का आभार व्यक्त करती है संस्था सरकार के साथ सहयोग करने के लिए सदैव तत्पर रहेगी।
— क्रेडाई सचिवालय