मध्यप्रदेश सरकार सफाईकर्मियों को सेवा में स्थायी करे- रामगोपाल राजा



भोपाल, अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा का परिचय मिलन समारोह राजधानी स्थित हिंदी भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महासभा में नव नियुक्त पदाधिकारियों का परिचय हुआ और सम्मान किया गया। अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल राजा ने कहा कि हमारे समाज के अधिकांश लोग सफाई के कार्य में लगे हुए हैं। हम देश के सभी राज्यों में सफाईकर्मियों और समाज के लोगों के हितों के लिए सरकारों से चर्चा कर रहे हैं। राजा ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश सरकार से मांग करता हूं कि प्रदेश में सफाईकर्मियों को स्थायी किया जाए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार में सफाईकर्मियों को मिल रही सुविधाएं मध्यप्रदेश में भी लागू की जाए। महासभा के महामंत्री अशोक भगवानियां ने समाज के लोगों से अपील की है कि अपने बच्चों को शिक्षित करें, क्योंकि शिक्षा शेरनी के दूध की तरह है जो पीता है वो दहाड़ता है। इसके अलावा अशोक भगवानियां ने समाज के लोगों को एकजुट रहने की अपील की।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में चिमन कल्याणे, पुरुषोत्तम डागोर, इंजीनियर सूरज खरे, तरुण गौहर,भूल परोचे और सतीश भगत सहित काफी संख्या में लोगों ने अपनी बातें रखीं और मौजूद रहे।



