मध्य प्रदेश पुरुष ब्लाइंड फुटबॉल टीम बनी विजेता

भोपाल। लुधियाना पंजाब में नॉर्थ सेंट्रल मिनी जोनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें मध्य प्रदेश ने मेजबान पंजाब को फाइनल में 2-1 से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की मध्य प्रदेश ब्लाइंड फुटबॉल टीम ग्वालियर में पिछले 2 महीने से कड़ी ट्रेनिंग कर इस प्रतियोगिता की तैयारी कर रही थी फाइनल मुकाबले में कप्तान फरदीन खान ने दो गोल किए और टीम को जीत दिलाई इससे पहले इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल प्रीमियर लीग में भी एमपी टीम तीसरे स्थान पर रह चुकी है और पिछले वर्ष एमपी वूमेंस की टीम भी पहले स्थान पर विजेता रहकर अपना सिक्का जमा चुकी है ब्लाइंड फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद शाहिद ने टीम को बधाई देते हुए इसी तरह खेलने की आशा जताई और अपने प्रदेश का नाम रोशन करने की कामना की। प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की ओर से उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाडी इस प्रकार हैं कप्तान फरदीन खान,गोलकी पर,अशोक सिंह, चेतन होतवानी,सुरेन बनेत,राजा चंद्रवंशी, राजकुमार पाल, आमिर।