कमिश्नर लोक शिक्षण को मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान संकल्प पत्र सौंपा, आदेश भी जारी कराया

भोपाल। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ प्रतिनिधिमंडल ने आज अपने प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर क्षत्रवीर सिंह राठौर के नेतृत्व में सीपीआई संचालनालय को दिनांक 1 सितंबर को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के शासकीय/,अशासकीय स्कूलों में एक साथ एक ही समय पर आयोजित होंने महत्वपूर्ण कार्यक्रम हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम का संकल्प पत्र सौंपा प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय सचिव संध्या नाइक भोपाल सम्भाग अध्य्क्ष विकास चौहान महानगर मीडिया सहायक हीरानन्द नरवरिया भोपाल सन्गठन मंत्री श्रीमती सुशीला पंवार चंद्रेश सिंह चौहान जिला सहसचिव पवन शर्मा शामिल रहे। आयुक्त लोकशिक्षण शिल्पा गुप्ता ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए तत्काल प्रदेश के स्मस्त स्कूलों में इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु आदेश प्रसारित कर प्रतिनिधिमंडल को सौंपे। इस अवसर परआयुक्त लोकशिक्षण शिल्पा गुप्ता सहित संचालक डीएस कुशवाह केके द्विवेदी अनुराग जायसवाल को संकल्प पत्र सौंपा गया सभी के द्वारा मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के इस रचनात्मक कार्यक्रम की भूरि भूरि सराहना की गई।