5वीं राष्ट्रीय गोलबॉल चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश महिला टीम का शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया


भोपाल। पटना के पाटलिपुत्र स्थित इंडोर स्टेडियम में 11 से 13 जनवरी तक आयोजित 5वीं राष्ट्रीय गोलबॉल चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश की महिला एवं पुरुष गोलबॉल टीम ने भाग लिया। प्रतियोगिता में देशभर से कुल 11 टीमों ने हिस्सा लिया। महिला वर्ग में मध्य प्रदेश टीम ने ग्रुप ‘बी’ से शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया और राष्ट्रीय चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। ग्रुप बी में मध्य प्रदेश का मुकाबला हरियाणा और पश्चिम बंगाल से हुआ, जिसमें टीम ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए
पश्चिम बंगाल को 13–2 से पराजित किया,हरियाणा को 8–2 से हराया। इसके बाद सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश महिला टीम ने 13–4 के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबले में टीम ने महाराष्ट्र को 12–3 से हराकर राष्ट्रीय खिताब अपने नाम किया। महिला टीम की कप्तानी दीपिका पटेल ने की। टीम में ज्योति रघुवंशी, खुशी प्रजापति, सलोनी प्रजापति, चायना जाटव और मेघा कुशवाहा शामिल रहीं। टीम के कोच संदीप मंडल एवं मैनेजर शिवानी साहू रहीं। महिला टीम की विजेता होने पर मध्य प्रदेश ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप देशमुख, महासचिव मोहम्मद शाहिद, टेक्निकल डायरेक्टर कपील यादव , मायरा सरिया के डायरेक्टर संदीप जैन , सर्वधर्म संग के प्रेसिडेंट मंजूर बेग अनुभूति संस्था की सेक्रेट्री चंचल सालरिया ने टिम को बधाई दी। ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कोडीनेटर फरदीन खान ने बताया कि यहां दूसरा अवसर हैं जिसमें माध्य प्रदेश की महिला गोलबाल टीम नेशनल में विजेता रही है।



