मध्य प्रदेश की महिला ब्लाइंड फूटबॉल टीम बनी ज़ोन चैंपियन

नॉर्थ सेंट्रल ज़ोन टूर्नामेंट जो की 7, 8 और 9 जून को 2024 को लुधियाना पंजाब में आयोजित की गई | यह टूर्नामेंट पंजाब ब्लाइंड फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया जो की इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल संगठन से संबंधित है | मध्य प्रदेश ने फाइनल में हरियाणा को 1-0 स्वागत हरा कर ख़िताब अपने नाम किया भोपाल की प्रकृति गुप्ता ने फाइनल में एक मात्र गोल किया और उन्हें टॉप स्कोरर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया वहीं मध्य प्रदेश इंदौर की पूजा यादव को को इमर्जिंग प्लेयर का खीताब दिया गया.
मध्य प्रदेश की इस जीत में कोच संदीप मंडल, गोल्ड गाइड प्रफुल्ल लिखितकर, गोलकीपर कंचन पटेल और पूजा कुशवाहा ने भी अहम भूमिका निभाई | टीम की उपलब्धि पर मध्य प्रदेश ब्लाइंड फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद शाहिद ने टीम को बधाई दी और खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहली बार है कि मध्य प्रदेश की टीम ब्लाइंड ने पहला स्थान प्राप्त किया और इसी के साथ मध्य प्रदेश की टीम ने नेशनल्स के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है| उन्होंने आगे कहा कि हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि हम नेशनल में भी अच्छा से अच्छा प्रदर्शन करे | इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 20 हज़ार वही उपविजेता टीम को ₹15 हज़ार की राशि प्रदान की गई | वही व्यक्तिगत उपहार में खिलाड़ियों को 3 हज़ार की राशि फेडरेशन की तरफ से प्रदान की गई |