मध्याचलं प्रोफेशनल विश्वविद्यालय, द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई शिविर का आयोजन

भोपाल
मध्याचलं प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के द्वारा सात दिवसीय, मांगलिक भवन ग्राम रातीबड़ भोपाल में एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे कुल 68 विद्यार्थियों के द्वारा हिस्सा लिया गया। जिसमे 24 छात्राएं और 33 छात्र हिस्सा ले रहे है राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सात दिन अलग अलग क्रियाओ को किया जाता है, जिसमे परियोजना कार्य भौतिक सत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य रूप से शामिल है इन सभी छात्र छात्रों को पांच समूह में बांटा गया है जिनके नाम हमारे महान क्रांतिकारियों के नाम पर रखा गया है जिसमे सुभाष चंद्र बोस जी, चंद्रशेखर आजाद, छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप जी व भगत सिंह समूह के रूप में दलों के रूप में विभाजित किया है। इस शिविर के द्वारा समाज में लोगो को स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना, नारी शसक्तीकरण, महिला बाल विकास, स्वच्छ भारत इन जैसे विभिन्य प्रकार की सामाजिक क्रियाओ को किया जा रहा है ।
परियोजना कार्य में सभी स्वयंसेवकों के द्वारा परिसर ग्रामीण इलाकों की साफ सफाई व भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक प्रकार की योजना को स्वयंसेवकों के द्वारा रैली व अनेक प्रकार के नुक्कड़ नाटक के द्वारा बताया गया और अनेक प्रकार की गतिविधियों को किया गया जिसमे ग्रामीणों ने उत्साह से भाग लिया । मध्याचलं प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के द्वारा प्रत्येक शाम को सांस्कृतिक क्रार्यक्रम में नृत्य, गायन व अनेक प्रकार के क्रार्यक्रम का आयोजन किया गया । बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के द्वारा दिए गए ज्ञान को सभी स्वयंसेवकों ने अच्छी तरह से ग्रहण करते हुए अपने दैनिक जीवन में पालन कर रहे है।