मध्य प्रदेश
दूल्हा-दुल्हन को छप्पन भोग अर्पित कर हुई महाआरती

भोपाल |श्री बड़वाले महादेव मंदिर सेवा समिति एवं ट्रस्ट के द्वारा आयोजित 21 दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत आज शाम बाबा बटेश्वर का दूल्हा एवं माता गोरा का दुल्हन के रूप में दिव्य श्रृंगार कर महाआरती की गई |
समिति के संजय अग्रवाल एवं प्रमोद नेमा ने बताया कि दूल्हा -दुल्हन को छप्पन भोग अर्पित कर हजारों महिला पुरुषों को महा प्रसादी का देर रात तक वितरण किया गया |इस अवसर पर भजन संध्या भी संपन्न हुई समिति के शिशिर मित्तल, प्रकाश मालवीय, अभिषेक लाला , सचिन राठौर ,विजय चतुर्वेदी आदि भी उपस्थित रहे|