अध्यात्ममध्य प्रदेश
श्री उदासीन आश्रम मंदिर मरघटिया महावीर, शाहजहानाबाद भोपाल में हुआ महामृत्युंजय अनुष्ठान


भोपाल। परम पुनीत श्रावण माह के पावन अवसर परम, पुनीत तपोभूमि तपस्थली सिद्धाश्रम, श्री उदासीन आश्रम मंदिर मरघटिया महावीर, शाहजहानाबाद भोपाल में महामृत्युंजय अनुष्ठान का,षष्ठम,दिवस, सानंद व्यतीत हुआ महामृत्युंजय अनुष्ठान वैदिक विधि विधान से विद्वानों द्वारा रुद्राभिषेक पूर्वक किया जा रहा है सप्त दिवसीय सवा लक्ष्य, महामृत्युंजय मंत्र का जाप रुद्राभिषेक आदि विश्व कल्याण की मंगल कामना से संपादित किया जा रहा है आश्रम के श्री महंत 1008 श्री कन्हैया दास जी महाराज उदासीन के मार्गदर्शन में अनुष्ठान सहित विभिन्न धार्मिक आयोजन प्राणी मात्र,के कल्याण के लिए किये जा रहे हैं,। यह जानकारी
पंडित गंगा प्रसाद आचार्य ने दी।


