श्री कमाली जी मंदिर के महंत 1008 मदन मोहन दास जी का देवलोक गमन
श्रद्धांजलि अर्पित की गई
भोपाल ।प्राचीन श्री कमाली जी मंदिर के महंत 1008 श्री मदन मोहन दास जी का देवलोक गमन हो गया है उनके अंत्येष्टि निंबार्क वैष्णव परंपरा अनुसार वैदिक विधि विधान से संपन्न की गई महंत श्री को मुखाग्नि उनके शिष्य महंत श्री राधा मोहन दास जी ने दी इस अवसर पर,षट, दर्शन साधु मंडल के अध्यक्ष श्री महंत 1008 श्री कन्हैया दास जी महाराज उदासीन श्री महंत महामंडलेश्वर 1008 श्री जगदीश दास जी त्यागी जी महाराज श्री महंत महामंडलेश्वर 1008 श्री राम भूषण दास जी महाराज परमहंस स्वामी श्री नवीनानंद जी महाराज महामंडलेश्वर श्री अनिलानँद, जी महाराज उदासीन आचार्य पंडित गंगा प्रसाद शास्त्री महंत श्री लोकनाथ योगी जी महंत श्री अनिल गिरी जी महंत श्री कैलाश दास पंडा बाबा महंत श्री बृजेंद्र दास उदासीन महंत श्री पुरुषोत्तमानःद महाराज महंत श्री बलराम दास जी महाराज महंत श्री हनुमान दास जी महाराज महंत श्री चंद्र मोहन दास जी महाराज संत श्री भोलाराम दास उदासीन पंडित श्री राकेश मिश्रा जी पंडित मुकेश शास्त्री आदि सहित अनेक संत महंत महामंडलेश्वर पुजारी विद्वान भक्तगण उपस्थित रहे एवं वयोवृद्ध महंत श्री 1008 श्री मदन मोहन दास जी को नम आंखों से अंतिम विदाई दी एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पंडित गंगा प्रसाद आचार्य