
महावीर इंटरनेशनल भोपाल सेंटर द्वारा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी चिड़िखो में मानसून मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 75 सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हेमलता जैन रचना ने बताया कि भोपाल सेंटर के अध्यक्ष वीर अमिताभ ललित मनया जैन ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया। वीर चंद्रेश लवली जैन ने 2024-25 का ऑडिट आय-व्यय प्रस्तुत किया जिसका सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। मंच सञ्चालन वीर मनोज रश्मि जैन द्वारा किया गया। 13, 14 सितंबर को नवीन कार्यकारिणी हेतु होने वाले आगामी चुनावों के लिये वीर महेन्द्र रजनी जैन को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। वीर देवेश विश्वश्री जैन द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से मनोरंजक कार्यक्रम कराये गए तथा विजेताओं को पारितोषिक वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में समिति के सभी पदाधिकारियों सहित वीर शरद प्रीति तामोट, वीर संजय भारती जैन, वीर प्रदीप अनुराधा बंसल, वीर शैलेन्द्र शोभना जैन, वीर पुष्पेन्द्र संध्या जैन आदि का सहयोग सराहनीय रहा। ग्रुप के सभी सदस्यों ने भीगे-भीगे वातावरण में आयोजन का भरपूर आनंद उठाया। सामाजिक सरोकार एवं विकास के लिये संकल्पित महावीर इंटरनेशनल के सभी सदस्यों ने इस वर्ष भी विभिन्न सामाजिक गतिविधियों एवं समाज उत्थान के लिए संकल्प लिया।