अध्यात्ममध्य प्रदेश
महावीर महिला महासंघ ने दीपावली मिलन पर विश्व शांति की कामना के साथ किया
भोपाल।सामूहिक भक्तामर का पाठ श्री महावीर महिला महासंघ टीन शेड जैन मंदिर का दीपावली मिलन समारोह किया गया। जिसमे सभी बहने लक्ष्मीजी का रूप बनाकर आई। प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया सभी ने श्री महवीर जिनालय मे जगत में शांति की कामना के साथ नवकार महामंत्र और भक्तां मर का पाठ किया नृत्य, गायन, तं बोला एवं मनोरंजक गेम्स का आनंद सभी ने लिया अध्यक्ष भारती जैन ने बताया महिला सदस्यों ने शास्त्र ओर जिनवाणी के लिए अलमारी मंदिर समिति को भेट की इस मौके पर जिनालय में सेवा कार्य कर रहे सेवा कर्मियों का बहु मान किया गया इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती भारती जैन सचिव सुनीता डी के जैन, विनिता प्राची मर्यादा अमिता नीलम रश्मि, स्नेहा, परिणिता स्नेहलता निशा संगीता नेहा रिंकी आदि महिलाए उपस्थित थी,,,