खबरमध्य प्रदेश
महुआ की मिठाई और आंवले के उत्पाद बने खास आकर्षण
भोपाल, राजधानी भोपाल स्थित लाल परेड ग्राउंड में वन मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेला परिसर में बुंदेली अनुभूति स्व सहायता समूह द्वारा बिस्तर लगाया गया है। इंस्टॉल के सेल्स मैनेजर डिटेल में बताया कि उनके स्टाइल में 52 मौजूद है इन उत्पादों में महुआ की कतली मिठाई और आंवला से तैयार की गई मिठाइयां लोगों के लिए पसंदीदा बनी हुई हैं। वाजपेई ने बताया कि सभी उत्पाद स्व सहायता का समूह के कारीगरों द्वारा तैयार किए गए हैं यह पूरी तरह से शुद्ध है इनमें कोई मिलावट नहीं है। उन्होंने कहा कि आंवले और महुआ की मिठाई के अलावा आंवला, लहसुन, हल्दी, बांस , मिर्च इत्यादि के अचार मौजूद हैं। बाजपेई ने बताया कि वो स्व सहायता समूह के माध्यम से 30 लोगों को रोजगार प्रदान कर रहे हैं। उनकी बिजावर, पन्ना सहित तीन स्थानों पर संस्थान संचालित हैं।