एजुकेशनमध्य प्रदेश

उपलब्ध अवसरों का सही उपयोग करें और कौशल में निखार लाएं: प्रो. एस. के. जैन

निटर भोपाल - सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 5 दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

निटर भोपाल के सीमेंस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में दिनांक 03 मार्च से 07 मार्च तक बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल के यूआईटी के इंजीनियरिंग और एमएससी के 100 विद्यार्थियों लिए 05 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. एस. के जैन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम ने हमारे विद्यार्थियों को अत्याधुनिक तकनीकी कौशल प्राप्त करने का अनूठा अवसर प्रदान किया है। पहले ऐसे अवसर उपलब्ध नहीं थे, इसलिए विद्यार्थियों को उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाना चाहिए। विद्यार्थियों को समाज में प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए लगातार प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। एनआईटीटीटीआर भोपाल अब आपका दूसरा लर्निंग होम है। यहां बिताए गए 05 दिनों का उपयोग अपने कौशल को बढ़ाने के लिए करें।” निटर निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने सभी छात्रों से कहा कि “यह प्रशिक्षण आपके करियर में एक अहम कदम है, और आपको इन तकनीकी क्षेत्रों में अपनी विशेषज्ञता विकसित करने की दिशा में निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। इस प्रशिक्षण से आपको जो तकनीकी कौशल प्राप्त हुआ है, वह आपको ग्लोबल स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता भी प्रदान करेगा।” इस अवसर पर डीन कॉर्पोरेट एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स प्रो. पी.के पुरोहित, सीओई प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. मनीष भार्गव, बीयू यूआईटी डायरेक्टर प्रो. नीरज गौर डॉ. गरिमा सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालान श्रीमती बबली चतुर्वेदी द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button