
थकी हुई आंखें और डार्क सर्कल्स छीन रहे हैं आपके चेहरे की रौनक. इन असरदार घरेलू उपायों से पाएं काले घेरों से हमेशा के लिए छुटकारा और अपनी त्वचा को बनाएं बेदाग और ग्लोइंग.
Dark Circles Home Remedy: आज की भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल में मोबाइल और लैपटॉप हमारी जिंदगी का अटूट हिस्सा बन चुके हैं. स्क्रीन पर घंटों समय बिताना हमारी मजबूरी है लेकिन इसका सीधा खामियाजा हमारी आंखों को भुगतना पड़ता है.नींद की कमी और बढ़ते तनाव की वजह से आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स होना एक आम समस्या बन गई हैं. ये डार्क सर्कल्स न केवल आपके चेहरे की कुदरती चमक छीन लेते हैं बल्कि आपको समय से पहले उम्रदराज और थका हुआ भी दिखाते हैं.ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप डार्क सर्कल्स से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं और चेहरा भी ग्लाेइंग बना सकते हैं.
खीरा और गुलाब जल का हाइड्रेटिंग मास्क
- सामग्री: आधा खीरा, 2 चम्मच गुलाब जल.
- बनाने का तरीका: खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें. इसमें गुलाब जल मिलाएं.
- कैसे लगाएं: दो कॉटन पैड्स को इस मिश्रण में डुबोएं और अपनी आंखों पर रखकर 15 से 20 मिनट के लिए लेट जाएं. इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें.
- फायदा : खीरा आंखों की सूजन को कम करता है और गुलाब जल त्वचा को अंदर से निखारता है.
आलू और शहद का ब्राइटनिंग मास्क
- सामग्री: 1 छोटा कच्चा आलू, आधा चम्मच शहद.
- बनाने का तरीका: आलू को पीसकर उसका पेस्ट बना लें या रस निकाल लें. इसमें शहद मिलाकर अच्छी तरह फेंटें.
- कैसे लगाएं: इस पेस्ट को हल्के हाथों से आंखों के नीचे लगाएं. 10 से 15 मिनट तक सूखने दें और फिर हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लें.
- फायदे: आलू में नेचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं जो जिद्दी कालेपन को धीरे-धीरे खत्म कर देते हैं.
एलोवेरा और विटामिन-इ नाइट मास्क
- सामग्री: 1 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल, 1 विटामिन-इ कैप्सूल
- बनाने का तरीका: एलोवेरा जेल में विटामिन-इ कैप्सूल का तेल निकाल कर अच्छी तरह मिलाएं जब तक कि यह सफेद क्रीमी टेक्सचर न बन जाए.
- कैसे लगाएं: रात को सोने से पहले अपनी रिंग फिंगर से आंखों के चारों ओर सर्कुलर मोशन में 2 मिनट मसाज करें. इसे रात भर लगा रहने दें.
- फायदा : यह मास्क रात भर आपकी स्किन को रिपेयर करता है और डार्क सर्कल्स को जड़ से खत्म करने में मदद करता है.




