अध्यात्मखबरमध्य प्रदेश
नशा मुक्ति के लिए लोगों को कर रहे जागरूक- रघुनाथ प्रसाद हजारी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने नशा मुक्ति अभियान में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वालों को किया सम्मानित

भोपाल । राजधानी स्थित रविंद्र भवन में नशा मुक्ति के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गायत्री मंदिर के स्वयंसेवक भी मौजूद रहे। अखिल विश्व गायत्री परिवार के समन्वयक रघुनाथ प्रसाद हजारी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के कार्यक्रम में गायत्री परिवार सहित सभी संस्थाओं ने नशा मुक्ति के लिए कार्य करने का संकल्प लिया और संकल्प दिलाया। हम राष्ट्रीय नशा युक्त मुक्ति अभियान में भी लगातार सहयोग कर रहे हैं । हजारी ने कहा कि नशा मुक्ति गायत्री परिवार का मूल अभियान है। गायत्री परिवार नशा मुक्ति के लिए सरकार के साथ मिलकर कार्य कर रहा है । हम नशा मुक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि नशा से सिर्फ व्यक्ति और परिवार तबाह होता है।