ममता जैन तांतेड़ ने किया 45 दिन का सिद्धि तप
36 दिनों तक सिर्फ गर्म पानी का किया सेवन

भोपाल, आज के भौतिकवादी युग में लोग जहां धन संचय और विभिन्न प्रकार की संपदाओं को जोड़ने में लगे हैं तथा इस सांसारिक सुख को ही सबसे बड़ा सुख समझते हैं। वही समाज में आज ऐसे भी लोग हैं जो ईश्वर की भक्ति और साधना में सबसे अधिक सुख और शांति की प्राप्ति करते हैं। राजधानी में आध्यात्मिक और साधना की मिसाल ममता जैन ने पेश की है । ममता जैन ने बताया कि उन्होंने 45 दिन तक सिद्धि तक किया है जिसमें से शुरू के 6 दिन विपासना में बिताए और ईश्वर की आराधना में लीन रहीं। इसके बाद ममता जैन ने 36 दिनों तक सिर्फ गर्म पानी का सेवन करके प्रभु की आराधना की । ममता जैन ने कहा कि वह ईश्वर की साधना में इतना लीन हो गई थीं कि उन्हें पता ही नहीं चला कि यह 36 दिन किस तरह के बीत गए। उन्होंने कहा कि प्रभु की आराधना में लीन रहने के बाद मुझे अत्यधिक शांति महसूस हो रही है। ममता जैन द्वारा 45 दिनों के साथ सिद्धि सब के बाद राजधानी स्थित मानस भवन में विशेष पूजा अर्चना के साथ भोजन प्रसादी का भी वितरण किया गया। उनके पति और श्वेताम्बर जैन समाज के अध्यक्ष राजेश तांतेड़ ने बताया कि श्रावक सुरेश जी मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।उन्होंने कहा कि इतना तप हमारी सात पीढ़ियों में किसी ने नहीं किया था।