
मैच के बाद टीम इंडिया के फील्डिंग कोच मुनीश बाली ने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए ‘बेस्ट फील्डर’ मेडल स्मृति मंधाना को दिया। इस मौके पर टीम की साथी खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ने मंधाना को मजाकिया अंदाज में छेड़ते हुए कहा, ‘यह लड़की तो कई दिनों से बाली सर को बोल रही थी कि मुझे मेडल दो, मुझे मेडल दो। लेकिन आज वाकई इसने मेहनत से मेडल हासिल किया है।’भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीमों के बीच हुए विश्व कप मुकाबले में स्मृति मंधाना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी फील्डिंग से सबका दिल जीत लिया। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में मंधाना ने न केवल 109 रनों की शानदार पारी खेली, बल्कि फील्ड पर भी तीन अहम कैच पकड़कर भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। भारत ने यह मैच डीएलएस नियम के तहत 53 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।जेमिमा की इस बात पर पूरी टीम हंसी से गूंज उठी। मंधाना ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘टीम में जबसे मेडल देना शुरू हुआ है, ढाई साल हो गए, पहली बार मिला है।’ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ड्रेसिंग रूम का वीडियो अब जारी किया है। भारत की निगाहें लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले पर हैं, जहां टीम रविवार को नवी मुंबई में बांग्लादेश टीम से भिड़ेगी।
Back to top button