
कोलकाता, 10 अगस्त । पूर्वी भारत के अग्रणी मल्टी-स्पेशियलिटी स्वास्थ्य संस्थानों में से एक, मणिपाल हॉस्पिटल, धाकुरिया ने आज एक विशेष ऑन्कोलॉजी मीट का आयोजन किया, जिसमें कैंसर सर्वाइवर, केयरगिवर और देश के प्रतिष्ठित ऑन्कोलॉजी विशेषज्ञ एक ही मंच पर एकत्र हुए। इस कार्यक्रम में जहां सर्वाइवर्स की अदम्य जिजीविषा का जश्न मनाया गया, वहीं हॉस्पिटल के अत्याधुनिक ढांचे और समग्र कैंसर देखभाल क्षमताओं को भी प्रदर्शित किया गया।
इस अवसर पर, मणिपाल हॉस्पिटल, धाकुरिया ने ऑर्गन-स्पेसिफिक ऑन्कोलॉजी सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की, जिसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में लक्षित और विशेष कैंसर उपचार प्रदान करना है। इसके साथ ही, हॉस्पिटल ने कैंसर मरीजों के लिए फ्री सेकंड ओपिनियन परामर्श पहल भी शुरू की, जो मरीज-प्रथम, पारदर्शिता और सुलभता के सिद्धांत को और मजबूत करती है।
कार्यक्रम में मणिपाल हॉस्पिटल, धाकुरिया के 10 समर्पित ऑन्कोलॉजिस्ट्स की टीम मौजूद रही, जो विभाग की मजबूती और टीमवर्क को दर्शाती है। इनमें शामिल थे—डॉ. शुभायु बनर्जी, एडवाइजर, कॉम्प्रिहेंसिव कैंसर केयर सेंटर, सीनियर कंसल्टेंट – जीआई ऑन्कोलॉजी, डॉ. बस्तब घोष (कंसल्टेंट – यूरो ऑन्कोलॉजी), डॉ. सग्निक रे (कंसल्टेंट – सर्जिकल ऑन्कोलॉजी), डॉ. तन्मय कुमार मंडल और डॉ. आशीष दागा (कंसल्टेंट्स – मेडिकल ऑन्कोलॉजी), डॉ. श्रेया भट्टाचार्य (कंसल्टेंट – हेड एंड नेक सर्जरी/ऑन्कोलॉजी), डॉ. जसस्वी चक्रवर्ती (कंसल्टेंट – हेमेटोलॉजी), डॉ. साउमेन बसु (सीनियर कंसल्टेंट – रेडिएशन ऑन्कोलॉजी), डॉ. अनिर्बाण हलदर (कंसल्टेंट – रेडिएशन ऑन्कोलॉजी) और डॉ. परोमिता रॉय (गाइनेकोलॉजिकल ऑन्कोलॉजी)। हॉस्पिटल डायरेक्टर श्री दिलीप कुमार रॉय भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
मणिपाल हॉस्पिटल, धाकुरिया की फ्री सेकंड ओपिनियन पहल से कोलकाता और पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों के सैकड़ों मरीज लाभान्वित होंगे। राज्य के करीब 25% कैंसर मरीज विशेष इलाज के लिए अन्य महानगरों की यात्रा करते हैं। ऐसे में यह पहल उन्हें उनके घर के करीब, विश्वसनीय और मल्टी-डिसिप्लिनरी ऑन्कोलॉजी देखभाल उपलब्ध कराकर यात्रा और तनाव कम करेगी तथा बेहतर उपचार निर्णय लेने में मदद करेगी। यह पहल उन क्षेत्रों में समय पर और विशेषज्ञ-निर्देशित परामर्श प्रदान करती है, जहां ऑन्कोलॉजी सेवाएं सीमित हैं, जिससे शीघ्र उपचार और स्थानीय स्तर पर कैंसर देखभाल समानता सुनिश्चित हो सके।
कार्यक्रम में बोलते हुए, डॉ. शुभायु बनर्जी ने कहा, “यह मीट सिर्फ सर्वाइवल का जश्न नहीं, बल्कि कैंसर देखभाल में हमारी अब तक की यात्रा का उत्सव है। कैंसर अब ‘वन-साइज-फिट्स-ऑल’ बीमारी नहीं है। ऑर्गन-स्पेसिफिक ऑन्कोलॉजी विशेषज्ञता और अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक सुविधाओं के साथ हम प्रत्येक मरीज को उनकी व्यक्तिगत जरूरतों के अनुसार सटीक, व्यक्तिगत और प्रभावी उपचार प्रदान कर सकते हैं। हमारा उद्देश्य है—हर मरीज को सही समय पर, सही टीम के साथ, सही इलाज उपलब्ध कराना। ऐसे आयोजन मरीजों की ताकत और हमारी प्रतिबद्धता, दोनों का जश्न मनाते हैं।”
हॉस्पिटल डायरेक्टर श्री दिलीप कुमार रॉय ने कहा, “मणिपाल में हमारा मकसद सिर्फ इलाज देना नहीं, बल्कि मरीजों और उनके परिवारों को सही जानकारी, काउंसलिंग और सहयोग के साथ सशक्त बनाना है। हमारा स्पेशलिस्ट ऑन्कोलॉजी यूनिट और फ्री सेकंड ओपिनियन पहल, कैंसर इलाज में मौजूद खाई को पाटने की दिशा में एक बड़ा कदम है। विशेषज्ञ-निर्देशित, नैतिक और किफायती देखभाल को घर के पास उपलब्ध कराकर हम मरीजों की शंकाओं को दूर करना और उन्हें आत्मविश्वास के साथ निर्णय लेने में सक्षम बनाना चाहते हैं।”
मणिपाल हॉस्पिटल, धाकुरिया का ऑन्कोलॉजी सेंटर नवीनतम डायग्नोस्टिक तकनीक, अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर और इंटर-डिसिप्लिनरी टीम-बेस्ड केयर से सुसज्जित है, जो स्क्रीनिंग और सर्जरी से लेकर रेडिएशन और मेडिकल ऑन्कोलॉजी तक एंड-टू-एंड कैंसर देखभाल प्रदान करता है।
यह उपलब्धि, पूर्वी भारत में एक मल्टी-स्पेशियलिटी कैंसर केयर सेंटर स्थापित करने के अस्पताल के विज़न की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, ताकि सभी को गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध हो सके।