दुर्गानगर में ‘मन की बात’ व ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम सम्पन्न, पर्यावरण व मातृशक्ति को समर्पित रही भावनाएं
दुर्गानगर में जो हुआ है, वह केवल वृक्षारोपण नहीं, बल्कि एक सामाजिक क्रांति का बीज है: डॉ. राजकुमार मालवीय

दुर्गानगर, वार्ड 46 के बूथ क्रमांक 164 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124 वें संस्करण को सुनने का कार्यक्रम रविवार को उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के विचारों से प्रेरणा लेते हुए समाजसेवा, स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना को बल मिला। कार्यक्रम के उपरांत “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत अमरूद का पौधा रोपित किया गया। इस विशेष पहल को दुर्गानगर परिवार द्वारा मातृशक्ति को समर्पित करते हुए भावनात्मक रूप से जोड़ा गया। यह पौधा न केवल एक वृक्ष है, बल्कि माँ के प्रति प्रेम, सम्मान और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक भी है। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यालय प्रभारी डॉ. राजकुमार मालवीय कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने दोनों अभियानों की सराहना करते हुए कहा कि “आज दुर्गानगर में जो हुआ है, वह केवल वृक्षारोपण नहीं, बल्कि एक सामाजिक क्रांति का बीज है। जब हम माँ के नाम पेड़ लगाते हैं, तब हम धरती माँ, अपनी जननी और आने वाली पीढ़ियों — तीनों को एक साथ पूजते हैं।” उन्होंने आगे जोड़ा कि “प्रधानमंत्री की प्रेरणा से देशभर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है, और ‘एक पेड़ माँ के नाम’ जैसे अभियान इस ऊर्जा को सामाजिक सरोकारों से जोड़ रहे हैं।” उन्होंने रोचक अपील भी की, “जुड़िए अभियान से, लगाइए एक पेड़ माँ के नाम।” समापन पर सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक सहभागिता की शपथ ली। आयोजन के अंत में सभी उपस्थित जनों ने पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और सामाजिक सहभागिता के लिए संकल्प लिया।
स्थानीय लोगों ने इस तरह के आयोजनों को नियमित करने की माँग की और कहा कि यह न केवल पर्यावरण सुधार की दिशा में कदम है, बल्कि समाज को भावनात्मक रूप से जोड़ने का भी माध्यम है। इस पुनीत कार्य में प्रमुख रूप से भाजपा शक्ति केन्द्र प्रभारी अमित राठौर, “पेड़ मैन” सुरेश भिड़े, विजय, प्रकाश, धर्मेंद्र उर्फ़ गुल्ली भाई, आशीष, सौरभ सहित क्षेत्र के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नन्हें पर्यावरण प्रेमियों की भागीदारी ने सभी को प्रेरित किया।