मध्य प्रदेश

आगामी तीन वर्ष मनोज माणिक, बीएसआई जिला शाखा भोपाल के अध्यक्ष होंगे

दि बुध्दिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान मे करूणा बुध्द विहार, तुलसी नगर, भोपाल में केन्द्र शासन के जणगनना निदेशालय कार्यालय भोपाल में कार्यरत मनोज माणिक जी की सेवानिवृत्ति पर उनका संस्था के सभी पदाधिकारियो ने गर्मजोशी के साथ सत्कार किया। माणिक जी शासकीय सेवा में सेवारत रहते हुए भी थे, पूरी निष्ठा से शासकीय सेवा करते हुए सामाजिक कार्य अनवरत कर रहे है। इसके अलावा वे विगत एक वर्ष से दि बुध्दिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया जिला शाखा भोपाल मे अध्यक्ष पद का कार्य भलिभांति निष्पादित करते आ रहे है, उनका अध्यक्ष पद का कार्यकाल भी समाप्त हो गया था, उनके एक वर्ष के कार्यकाल की समीक्षा मे किये गये उल्लेखनीय कार्य को दृष्टिगत रखते हुये, उनको पुनः आगामी तीन वर्ष के लिए भोपाल जिला शाखा का अध्यक्ष बनाया जाकर तत्संबंधि नियुक्ति पत्र प्रदेश अध्यक्ष मान सी.एल.बौद्ध की उपस्थिति मे संस्था के ट्रस्टी चेयरमेन मान डा.चन्द्रबोधि पाटिल ने सौपा। इस अवसर आरपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डा मोहनलाल पाटिल, बुध्दिस्ट सोसायटी के ट्रस्टी एव राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इजि धम्मरतन सोमकुंवर, राष्ट्रीय सचिव बी टी गजभिए, प्रदेश उपाध्यक्ष वामन जंजाले, समता सैनिक दल के प्रदेश संरक्षक यू जी चवरे, सयुंक्त जयंती समारोह के अध्यक्ष रामू गजभिए, पी के गजभिए, जिला शाखा एवं प्रबुद्ध महिला मंडल के सभी पदाधिकारियो के अलावा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सत्कार समारोह को संबोधित करते हुए डा चन्द्रबोधि पाटिल ने कहा कि बहुत गर्व की बात है कि 31 वर्ष की शासकीय सेवा करने के साथ-साथ समाज के प्रति अपना दायित्व समझकर सामाजिक कार्य के लिये वक्त निकाल कर कार्य करना। आज हर व्यक्ति अपने पारिवारिक दायित्व के निर्वाह मे व्यस्त है। ऐसे मे सामाजिक कार्य के लिए समय दे पाना वास्तव मे सराहनीय बात है। वैसे भी मनोज माणिक बचपन से ही समाजिक कार्य मे अत्याधिक रुचि रखते है। संस्था मे किया जा रहा इनका कार्य अद्भुत ओर प्रशंसा योग्य है। इनके व्दारा पूरी निष्ठा के साथ शासकीय सेवा की है, जिसकी कार्यालय मे अधिनस्थ अधिकारियों ने जमकर तारीफ की है। इन सब को दृष्टिगत रखते हुए माणिक जी को पुनः तीन वर्ष के लिए दि बुध्दिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया, जिला शाखा का भोपाल का अध्यक्ष बनाया गया है। निश्चित ही आगे भी इसी प्रकार से संस्था कार्य सम्पादित कर नित नये आयाम स्थापित करेगा। इस अवसर पर त्रैमासिक पत्रिका “प्रग्यारत्न” का माननीय अतिथियो ने विमोचन किया। प्रग्यारत्न पत्रिका ने अपने प्रकाशन का 5 वर्ष का सफर सफलतापूर्वक पूर्ण कर 6 वर्ष मे प्रवेश किया, जिसके लिए माननीय अतिथियो ने प्रकाशन समिति को बधाईयां देते हुए कहा कि आगे इस प्रकार प्रकाशन को निरंतर जारी रखकर अच्छे से अच्छी जन उपयोगी सामग्री पाठक को उपलब्ध करात रहिये। कार्यक्रम मे बडी संख्या मे उपासक-उपासिकाए के साथ-साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button