खबरमध्य प्रदेश

गोकुलधाम सोसायटी की कटी 32 केवी बिजली लाइन को मनोज शुक्ला ने जोड़ा

दो दिन से बिना बिजली के रह रहे थे 400 परिवार

बिल्डर से ठगे गए इन परिवारों को स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन नहीं कर रहा मदद

भोपाल । गोकुलधाम सोसाइटी के बिल्डर्स द्वारा धोखाधड़ी कर पैसा हड़प करने की वजह से कई वर्षों से गोकुलधाम सोसायटी के स्थानीय रहवासियों कालोनी की बिजली और मूलभूत समस्याओं को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि क्षेत्रीय विधायक व अन्य अधिकारियों से मुलाकात कर चुके हैं मगर अभी तक क्षेत्रीय निवासियों को इन समस्याओं का समाधान उपलब्ध नहीं हो पाया है। लगभग 2 दिनों से गोकुलधाम सोसायटी के बिजली की आपूर्ति बिजली विभाग द्वारा रोक देने के कारण कॉलोनी के रहवासियों ने परेशान होकर कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला को बुलाकर समस्या से अवगत कराया। पिछले 24 घंटे से ज्यादा समय से बिल्डर के बिजली के बिलों का भुगतान ना करने के कारण गोकुलधाम सोसायटी की बिजली आपूर्ति बिजली विभाग द्वारा बंद कर दी गई थी जिसके कारण वहां पर सभी नागरिक परेशान थे इस समस्या के समाधान हेतु आज स्थानीय रहवासियों ने कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला से सम्पर्क किया, मनोज शुक्ला तुरंत ही गोकुलधाम सोसायटी पहुंच गए उन्होंने वहां सोसायटी के लोगों की बात सुनकर बिजली विभाग के वरिष्ठ अफसर से चर्चा कर सोसाइटी में बिजली आपूर्ति बहाल करने की बात की परंतु उसके उपरांत भी जब बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा समस्या का निदान करने में अपनी असमर्थता व्यक्त कि तो मनोज शुक्ला ने सभी रहवासियों के साथ मिलकर खुद ही 32 केवी ए की लाइन को चालू कर गोकुलधाम सोसायटी की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी वा उन्होंने सोसायटी के रहवासियों से चर्चा कर कहा कि वह जल्द ही इस समस्या का स्थाई समाधान हेतु रहवासियों के साथ बिजली विभाग के अधिकारियों से मिलकर चर्चा करेंगे।
इस अवसर पर गोकुलधाम सोसायटी की अध्यक्ष सुजाता पांडे, दीपक दीवान, विवेक शर्मा, अशोक सक्सेना, सुरेश सक्सेना, जगदीश शर्मा,आरके सोनी,व समस्त स्थानीय रहवासियों मौजूद थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button