बिज़नेस

बाजार सपाट बंद, निफ्टी 24,450 के पार

बजट के दिन निवेशकों के ₹1.82 लाख करोड़ डूबे

बाजार सपाट बंद, निफ्टी 24,450

बीते कारोबारी दिन भी लाल निशान पर बंद हुआ बाजार
नई दिल्ली. केंद्रीय बजट (Budget) के दिन मंगलवार (23 जुलाई) को सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त पर खुले. सेंसेक्स 193.35 अंक या 0.24 फीसदी ऊपर 80,695.43 पर खुला जबकि निफ्टी 24,550 से ऊपर खुला. हालांकि मोदी 3.0 का पहला बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार बड़ा झटका लगा है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के बजट भाषण के खत्म होते-होते सेंसेक्स ने 1200 अंकों का गोता लगाया था. उतार-चढ़ाव के बाद कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 73.04 अंक या 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 80,429.04 अंकों पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 30.20 अंक या 0.12 फीसदी टूटकर 24,479.05 के स्तर पर बंद हुआ.

मंगलवार के कारोबार में Titan Company, Tata Consumer, ITC, HUL और Adani Ports निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं L&T, ONGC, Hindalco, Shriram Finance और Bajaj Finance टॉप लूजर रहे.

बजट के दिन निवेशकों के ₹1.82 लाख करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 23 जुलाई क घटकर 446.50 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो 22 जुलाई को 448.32 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.82 लाख करोड़ रुपये घटा है. आसान भाषा में समझें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.82 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button