विवाह योग्य युवक युवतियों ने बेबाकी से दिया परिचय, प्रजापति समाज का परिचय सम्मेलन आयोजित

भोपाल ।आदर्श प्रजापति समाज द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन राजधानी के गांधी भवन में किया गया। सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न जिलों एवं छत्तीसगढ़ जैसे अन्य राज्यों से आए युवक युवतियों ने जीवनसाथी को लेकर अपनी पसंद बताई और परिचय दिया। युवतियों ने परिचय देते हुए कहा कि जीवन साथी नौकरी पेशा वाला होना चाहिए। वहीं युवकों ने घर को साथ लेकर चलने वाली बधू को अपनी पसंद बताई।
आदर्श प्रजापति समाज के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद प्रजापति ने कहा कि यह हमारे समाज का लगातार 13 वां परिचय सम्मेलन है । प्रजापति ने कहा कि हमें एहसास हुआ कि समाज के युवक-युवती जीवन साथी की तलाश के लिए इधर-उधर परेशान होते हैं। परिचय सम्मेलन के माध्यम से लोगों को एक ही जगह पर अच्छे रिश्ते मिल सकते हैं। ठाकुर प्रसाद प्रजापति ने कहा कि इस बार परिचय सम्मेलन के लिए 200 से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए जिसमें से युवक युवतियों के अलावा विधवा और विधुर भी शामिल हैं।
समाज के सभी वर्ग के लोगों को एकजुट करना मुख्य उद्देश्य- फूल सिंह प्रजापति
आदर्श प्रजापति समाज रायसेन जिला अध्यक्ष फूल सिंह प्रजापति ने बताया कि परिचय सम्मेलन का उद्देश्य युवक युवतियों के लिए रिश्तों की तलाश करना है । इसके अलावा समाज के सभी वर्ग के लोगों को एकजुट करना है। प्रजापति ने कहा कि इस बार परिचय सम्मेलन में विधवा और विधुर भी शामिल हो रहे हैं। सम्मेलन के लिए 200 युवक-युवतियों के साथ ही 22 विधवा और विधुर लोगों ने पंजीयन कराया है।
डिजिटल पत्रिका में आए हजारों बायोडाटा
प्रजापति समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों के लिए योग्य जीवनसाथी तलाश करने डिजिटल पत्रिका की भी शुरुआत की गई है। इंटरनेशनल टेलीग्राम ग्रुप डिजिटल पत्रिका के भोपाल रीजन के प्रभारी महेश वर्मा ने बताया कि डिजिटल माध्यम से देश के सभी राज्यों के साथ ही विदेशों से एनआरआई युवकों के भी बायोडाटा पंजीकृत किए गए हैं। वर्मा ने बताया कि अभी तक 9816 बायोडाटा डिजिटल पत्रिका में मौजूद हैं। हर 3 महीने में पुराने बायोडाटा को डिलीट कर दिया जाता है और फिर से इसे अपडेट किया जाता है। पंजीयन करने वालों में युवक युवतियों के अलावा विधवा ,विधुर और दिव्यांग भी शामिल हैं। प्रजापति वैवाहिक डिजिटल पत्रिका की फाउंडर प्रजापति विमला राठौर हैं।