शादी परफेक्ट नहीं होती, साथ परफेक्ट होता है, 19वीं सालगिरह पर मनीष पॉल का इमोशनल नोट


टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के चहेते चेहरे मनीष पॉल के लिए यह दिन बेहद खास है. वजह है उनकी शादी की 19वीं सालगिरह. करीब दो दशकों से मनीष पॉल और उनकी पत्नी संयुक्ता पॉल एक-दूसरे का हाथ थामे जिंदगी की हर चुनौती को साथ मिलकर पार कर रहे हैं. इस खास मौके पर मनीष पॉल ने सोशल मीडिया पर पत्नी के नाम एक भावुक नोट शेयर कर अपने दिल की बात कही है, जिसने फैंस को भी भावुक कर दिया.
मनीष पॉल ने अपनी पोस्ट में शादीशुदा जिंदगी की सच्चाई को बेहद सादगी और ईमानदारी से बयां किया. उन्होंने लिखा कि शादी सिर्फ खुशियों का नाम नहीं होती, बल्कि इसमें समझौता, धैर्य, दोस्ती और बिना शर्त साथ निभाने की ताकत भी शामिल होती है. मनीष के शब्दों में वो अपनापन था, जो सीधे दिल तक पहुंचता है.
फैंस ने लुटाया प्यार
मनीष की इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई. फैंस ही नहीं, बल्कि कई सेलेब्स ने भी इस जोड़ी को शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं दीं. लोग इस बात की तारीफ करते नजर आए कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की भागदौड़ भरी जिंदगी के बावजूद मनीष और संयुक्ता ने अपने रिश्ते को मजबूती से संभाल कर रखा.
लाइमलाइट से दूर, रिश्ते में भरपूर रोशनी
मनीष और संयुक्ता पॉल को हमेशा से ही एक सादगी भरी और बैलेंस्ड पर्सनल लाइफ जीने के लिए जाना जाता है. मनीष कई बार सार्वजनिक मंचों पर यह स्वीकार कर चुके हैं कि उनकी जिंदगी और करियर में संयुक्ता उनका सबसे बड़ा सहारा रही हैं. मुश्किल वक्त हो या सफलता का दौर, संयुक्ता हर कदम पर उनके साथ मजबूती से खड़ी रहीं.
प्यार जो वक्त के साथ और गहरा हुआ
शादी के 19 साल पूरे करने के साथ मनीष और संयुक्ता की कहानी इस बात की मिसाल है कि सच्चा रिश्ता समय के साथ और मजबूत होता है. जरूरत होती है बस एक-दूसरे को समझने की, साथ निभाने की और हर हाल में भरोसा बनाए रखने की. यही वजह है कि उनकी यह जर्नी आज भी लोगों के लिए प्रेरणा बनी हुई है.



