श्री बजरंग मंदिर पंपापुर हर्षवर्धन नगर में महिलाओं के लिए मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

भोपाल.जन्माष्टमी के उपलक्ष में सोमवार को श्री बजरंग मंदिर पंपापुर हर्षवर्धन नगर में महिलाओं के लिए मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महिलाएं गोपी बनकर आई एवं मटकी फोड़ी यह आयोजन दोपहर 3:00 बजे किया गया इसमें हर्षवर्धन नगर की महिलाओं द्वारा मटकी फोड़ी गई आचार्य लोकेश शर्मा द्वारा बताया गया की भगवान कृष्ण की माखन की मटकी हमेशा भगवान कृष्ण एवं उनके शाखों द्वारा थोड़ी फोड़ी जाती है परंतु यह अनूठा आयोजन किया गया समस्त गोपिया पारंपरिक वेशभूषा में इस आयोजन में शामिल हुई जिसमें गोपियों द्वारा मटकी फोड़ी गई मटकी को लगभग 12 फीट की ऊंचाई पर बांधा गया एवं गोपियों की आंखों पर पट्टी बांधकर मटकी फोड़ की गई जिसमें 6 टीमों ने हिस्सा लिया एवं विजेता टीम को पुरस्कार वितरण एवं क्राउन पहना कर सम्मानित किया गया इसमें चुना भट्टी की टीम की रश्मि शुभ श्री द्वारा मटकी फोड़ी गई एवं सबसे सुंदर गोपी के रूप में सुरभि गुप्ता, इंद्रानी दत्ता, नारायणी शर्मा, सोनू सैलके को क्राउन से सम्मानित किया गया