खबरमध्य प्रदेश
महापौर पुष्यमित्र भार्गव बने मध्यप्रदेश महापौर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष

देवास।ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ़ मेयर्स् की देवास में बैठक आयोजित की गई। बैठक में इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव को मध्य प्रदेश मेयर काउंसिल का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर विभिन्न जगहों के महापौर और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे और सर्वसम्मति से महापौर पुष्यमित्र भार्गव को मध्य प्रदेश इकाई का अध्यक्ष चुना गया।संगठन के महासचिव और वरिष्ठ भाजपा नेता तथा मध्यप्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता और मेयर काउंसिल ऑफ़ इंडिया की अध्यक्ष माधुरी पटेल ने पुष्प गुच्छ दे कर भार्गव का स्वागत किया। भार्गव ने सभी का आभार जताया और कहा कि वो संगठन की मजबूती के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।