सिंधी कम्यूनिटी हाल में लगा मेडिकल कैंप, 477 मरीजों ने उठाया लाभ, मुफ्त मिली दवाईया

भोपाल। स्व. श्री जेठानंद लालचंदानी जी की स्मृति में रविवार को चिरायु हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा सिंधी कम्यूनिटी हाल में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। सुबह 9: 30 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक चले इस मेडिकल कैंप के दौरान 477 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। कैंप में आने वाले मरीजों को दवाएं भी निशुल्क उपलब्ध करवाई गई। इस कैंप में 80 से अधिक मरीजों की ईसीजी की गई, वही लगभग 200 के करीब लोगों ने आंखों का चेकअप करवाया, साथ ही 200 से अधिक लोगो ने हड्डियों का एक्सरे, ईको, एवं सोनोग्राफी करवाई। इसी तरह मेडिसिन, हदय रोग, चर्म रोग नाक, कान, गला, जैसे अन्य विभागो में सभी बुजुर्ग, बच्चों और औरतों ने अपनी जांच करवाई। इस कैंप का उद्धाटन भगवान झुलेलाल जी की आरती के साथ किया गया। इस अवसर पर मानव अधिकारी आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने इस मैगा मेडिकल कैंप का निरीक्षण करते हुये कहा कि निश्चित तौर पर इस कैम्प के माध्यम से लोगों को लाभ मिलेगा, लालचंदानी परिवार का यह एक बहुत ही प्रशंसनीय कदम है, जो समय समय पर जरूरत मंद लोगो के लिए ऐसे कैंप लगाकर समाज सेवा के कार्य करता है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जयकिशन लालचंदानी, दीपक लालचंदानी. राजकुमार पटेल, संतोष लालचन्दानी, जयपाल सचदेव, विशम्बर लाल राजदेव, नितेश लाल, डॉ. सुरेश भाम्भानी, मोहन लालवानी, जगदीश साहिता. महेश बजाज, विजय पाहुजा, सहित समाज के गणमान्य लोग सहित बड़ी संख्या में महिलायें उपस्थित हुई थी।