एस के फिल्म्स के आगामी प्रोजेक्ट को लेकर बैठक संपन्न
भोपाल। आज शाम को रवीन्द्र भवन में एस के फिल्म्स की एक बैठक आगामी प्रोजेक्ट को लेकर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता श्री हसीब अंसारी ने की विशिष्ट अतिथि लेखक निर्देशक अभिनेता डॉ प्रभात पांडेय, मनोज रावत और नीलकांत सक्सेना थे एस के फिल्म्स के निर्देशक बाबा परवेज ने अपने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने बताया फिल्म तवायफ की शूटिंग शीघ्र ही भोपाल के विभिन्न लोकेशन पर शुरु होगी इसके अलावा दो अन्य फिल्म पर काम चल रहा है जिसमें से एक फिल्म एलजीबीटी समुदाय पर होगी और दूसरी ओनलाइन ठगी पर होगी इस बैठक में समाज सेवी फिजा खान सहित गीता कुशवाह मनोज सोनवाने बंटी भावना कुकरेजा शबनम खान गीता पटेल निक्की दुबे अमर दुबे आयशा अली प्रिया विनीता टीना रीना घनश्याम राकेश आनंद मालवीय पंकज शर्मा बबलू नियाजी मुजाहिद डॉ लता स्वरांजली विपिन तिवारी विपिन परिहार सीमा जैन जुनेद खान हिना खान यास्मीन सीमा खान फ़हमीदा आदि उपस्थित थे इस अवसर पर सभी उपस्थित कलाकारों को मनोज रावत ने अभिनय की बारिकियों से संबंधित टिप्स दी नीलकांत सक्सेना ने भोपाल में उपलब्ध लोकेशन पर बात की आभार प्रदर्शन मनोज सोनवाने ने किया