खबरमध्य प्रदेश
दशहरा महोत्सव टी टी नगर की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित
भोपाल।नागरिक कल्याण समिति द्वारा आयोजित होने वाले दशहरा महोत्सव टी टी नगर की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमे आगामी दशहरा आयोजन को भव्यता प्रदान करने हेतु सुझाव कमेटी के सदस्यों द्वारा दिये गए प्रमुख रूप से बैठक का संचालन स्वागताध्यक्ष वत्सायन जैन सोनू भाभा ने करा सचिव मनीष व्योहार श्री ओ पी सोनी श्री खुराना जी सुनील बाहेरे नीतीश जी अजय अग्रवाल अज्जू ने अपने अपने सुझाव दिये।