पिता की बागवानी धरोहर को आगे बढ़ा रहे मीजान और सना

भोपाल, मध्य प्रदेश सरकार और नगर निगम भोपाल द्वारा राजधानी में पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए अमृत हरित महा अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में 13 जून को शहरी पर्यावरण संरक्षण कार्यशाला का आयोजन रविंद्र भवन में किया गया। यहां पर मोहम्मद मीजान और सना द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। राजधानी के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पास मीजान और सना नर्सरी का संचालन कर रहे हैं। मीजान ने बताया कि नर्सरी की शुरूआत उनके पिता जी ने शुरू की और वह उसे लगातार आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं और मेरी बहन दोनों मिलकर अलग-अलग जगह पर अपनी नर्सरी चलते हैं और इससे अच्छी खासी आमदनी भी हो जाती है। मीजान ने कहा कि हमारे पास बागवानी, घरों में सजावट, बोनसाई और फल, सब्जी उगाने तथा छायादार पौधों को मिलाकर 400 प्रकार के पौधे उपलब्ध हैं, जिन्हें किफायती दर पर विक्रय किया जाता है।