महिला उद्यमियों को प्लेटफॉर्म दे रहीं मेघा डंडवानी

भोपाल। राजधानी स्थित मानस भवन में दो दिवसीय सांझ एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में भोपाल की 50 से अधिक महिला उद्यमियों ने अपने उत्पादों का स्टाल लगाया। एग्जीबिशन की आयोजक मेघा डंडवानी ने कहा कि हमारा उद्देश्य महिलाओं को उद्यम के लिए मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि वह लगातार 3 वर्षों से एग्जीबिशन का आयोजन कर रही हैं और अभी तक छह बार प्रदर्शनियां लगाई जा चुकी हैं। इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में राजधानी की महिला उद्यमियों ने अपने होममेड उत्पादों जैसे खाने, कपड़े ज्वेलरी साड़ियां और दीपावली के लिए उपयोगी सामान जैसे कैंडल दिया और अन्य सजावट के सामानों की प्रदर्शनी लगाई है। उन्होंने कहा कि 3 वर्षों में छठी बार एग्जीबिशन ऑर्गेनाइज किया गया है आगे भी लगाते रहेंगे । मेघा ने कहा कि महिलाएं काम तो शुरू कर देती हैं लेकिन उत्पादन का विक्रय करने के लिए प्लेटफार्म नहीं मिल पाता है। रेंट में लेकर दुकान चलाना महंगा पड़ता है इसलिए मैं एग्जीबिशन के माध्यम से उन्हें मंच प्रदान करती हूं। मेघा दंडवानी ने सरकार द्वारा हाल ही में जीएसटी की कटौती करने का स्वागत किया और कहा कि इससे बचत होगी और महिलाएं बचे हुए पैसे का उद्यम या अन्य का कार्यों में उपयोग कर सकेंगी।